ED Full Form, ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?

ED Full Form यानी की प्रवर्तन निदेशालय यह गैर संवैधानिक संस्था है जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन “राजस्व विभाग” के अंतर्गत कार्यरत एक जांच संस्था है ईडी के पाँच मुख्य कार्यालय  नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़ में स्थित हैं तथा अन्य सोलह क्षेत्रीय कार्यालय हैं, क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख को संयुक्त निर्देशक कहा जाता है तथा 11 उप क्षेत्रीय कार्यालय है

 ED Full Form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?
ED Full Form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?

 ईडी के कार्य क्षेत्रों की बात करें (What is the full form of ed, ed full form) तो जैसे भारत में विदेशी मुद्रा कानून का उल्लंघन का मामला, सम्पत्ति का मामला, धन शोधन ( Money Laundering ) की प्रक्रिया, तथा व्यक्ति विशेष की आय से अधिक संपत्ति इंफॉर्मेशन मिलने  पर ईडी जांच के घेरे में लेती है और कड़ी कार्यवाही करती है ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके। 

1. ED Full Form In Hindi ई डी का फुल फॉर्म

ED full form ई डी क्या है, ई डी के कार्य क्या हैं? Full form of ED , Directorate of Enforcement (डायरेक्टरेट आफ एनफोर्समेंट) इसके साथ ही ईडी को DIRECTORATE GENERAL OF ECONOMIC ENFORCEMENT (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इकोनॉमिक इंफोर्समेंट) कहा जाता है ई डी का हिंदी मतलब “प्रवर्तन निदेशालय” है ।

ED full form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?
ED full form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?

2. ED की स्थापना (ED established)

प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी की स्थापना 1 मई 1956 ईस्वी में किया गया ED का मुख्यालय ,(Headquarters) नई दिल्ली में है ED प्रमुख आईआरएस ऑफीसर, “मिस्टर संजय कुमार मिश्रा” ईडी के प्रधान निदेशक हैं, ED का मुख्य उद्देश्य विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम 1947 के तहत विनिमय नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकना ,ED full form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं? पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी

इसी कारण आर्थिक कार्य विभाग के नियंत्रण में प्रवर्तन इकाई को गठित किया गया इसके बाद इसका नाम बदलकर वर्ष 1957 में प्रवर्तन निदेशालय कर दिया गया जिसकी एक शाखा मद्रास में खोल दी गई तथा भारत के विभिन्न शहरों में Ed के क्षेत्रीय कार्यालय हैं इस निदेशालय के अंतर्गत और कई अन्य विभाग भी कार्य करते हैं ।

3. ईडी के अधिकार क्षेत्र :-

  • यह केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है इसके लिए भारत सरकार द्वारा दो विशेष कानून पारित किए गए है 1. धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (PMLA – PREVENTION OF MONEY LAUNDERING ACT) 2. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (FEMA-FOREIGN EXCHANGE MANAGEMENT ACT ) ED full form ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?
  • किसी भी व्यक्ति के द्वारा “धन शोधन निवारण अधिनियम 2002” तथा “विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999” का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ ईडी जांच कर, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही, जब्ती, गिरफ्तारी करने का अधिकार रखती है ।
  • इस एजेंसी में भारत के कई विभाग काम करते हैं जिसमे भारतीय कार्पोरेट, कानून सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, संयुक्त अधिकारी ,भारतीय राजस्व सेवा ,के अधिकारी भी इस वित्तीय जाँच एजेंसी में सम्मिलित रूप से कार्य करते हैं ।

4. ईडी का मुख्यालय :-

पूरे भारत में ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय के 5 प्रमुख कार्यालय तथा 16 क्षेत्रीय कार्यालय और 11 उप क्षेत्रीय कार्यालय मौजूद हैं 

ED के 16 क्षेत्रीय कार्यालयों के नाम
S/N NAM S/N NAME
1 बेंगलुरु 9 जयपुर
2 चंडीगढ़ 10 गुवाहाटी
3 अहमदाबाद 11 हैदराबाद
4 लखनऊ 12 पणजी
5 श्रीनगर 13 कोच्चि
6 मुंबई 14 जालंधर
7 कोलकाता 15 चेन्नई
8 दिल्ली 16 पटना

11 उप क्षेत्रीय कार्यालयों के नाम
देहरादून रायपुर
भुबनेश्वर इंदौर
मदुरै रांची
नागपुर सूरत
प्रयागराज शिमला
कोजीकोड  

 

5. ED के कार्य क्या है?

(1) यदि भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के अनुसार भारत से भगोड़ों से जुड़े मामलों को देखना तथा आर्थिक अपराधियों को भारतीय अदालत के दायरे से बाहर रखकर उन पर कानूनी कार्यवाही करना और अपराध को रोकना जैसे :- ईडी ने अरबों डॉलर “पंजाब नेशनल बैंक” व्यवसाय नीरो मोदी के प्रत्यारोपण अनुरोध को हस्तांतरित करने की पहल की , इसके साथ ही विजय माल्या का मामला ईडी के देख रेख में निस्तारित किया जा रहा है !

(2) यह विभाग फेमा 2002 के नियमों के उल्लंघन की जांच करता है नियुक्त अधिकारी ध्यान रखते हैं कि फेमा की आवश्यकताओं का उल्लंघन ना हो याद उल्लंघन हो तो परिणाम स्वरूप मूल राशि का 3 गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है ।

(3) यह संगठन पीएमएलए के लिए 2005 के उल्लंघन की भी जांच करता है यदि कोई अपराध एक अनुसूचित अपराध के अंतर्गत आता है तो अधिकृत पुलिस संपत्ति को जप्त कर सकती है और धन शोधन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है ।

(4) प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी मनी लांड्रिंग और पीएमएलए के लिए नियमों के अनुसार संपत्ति की वापसी से जुड़े मामलों में बाहरी देशों से सहायता मांग कर सकता है ।

(5) प्रवर्तन निदेशालय के पास फेरा 1973 के तहत जारी नोटिस पर निर्णय लेने का अधिकार है अधिनियम के तहत याद उल्लंघन पाए जाने पर इसके परिणाम स्वरूप दंड लगाया जा सकता है और फेरा के आरोपों पर संबंधित अदालत में आगे मुकदमा चलाया जा सकता है

6. ED ऑफिसर कैसे बने?

यदि आप ई डी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा कराए जाने वाले UPSC ,SSC- CGL परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद तथा अपने सेवा कार्य के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस पाये जाने पर ED ऑफिसर बनने का मौका मिलता सकता है ।

7. Core values of ED मूल सिद्धांत क्या है?

  1. प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन का सम्मान करते हैं 
  2. उच्च मानकों और विश्वसनीयता को स्थापित करने और गोपनीयता रखने 
  3. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का निरंतर प्रयास जारी रखना 
  4. कानून के प्रति वफादार कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से काम करना
  5. अपने व्यक्तिगत चरित्र को उज्जवल बनाए रखना और इंफॉर्मेशन को गोपनीयता को बनाए रखने और जवाबदेही प्रक्रिया इत्यादि
  6. सिद्धांत ED ज्वाइन करने के बाद पालन करना होता है 1– सत्यनिष्ठा 2-निष्पक्षता 3-उत्तरदायित्व 4-उत्कृष्टता

 

FEQ :- 

Q. ED फुल फॉर्म क्या है, full form ed

Ans- Directorate of Enforcement (प्रवर्तन निदेशालय)

Q.  मैं ई डी कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ

Ans- सरकार द्वारा कराए जाने वाले UPSC ,SSC- CGL परीक्षा क्वालीफाई करके

Q. ED के प्रमुख कौन है?

Ans-“मिस्टर संजय कुमार मिश्रा”

Q. प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना कब की गई थी?

Ans-1 मई 1956 ईस्वी

 

  1. IB full form :- click now
  2. DRDO full form :- click now
  3. ISRO full form :- click now
  4. RAW full form :- click now

12 thoughts on “ED Full Form, ई डी क्या है? ई डी के कार्य क्या हैं?”

  1. Pingback: IB full form
  2. Pingback: Para Commando
  3. I truly relished the effort you’ve invested here. The design is tasteful, your authored material fashionable, however, you seem to have acquired some unease about what you intend to present henceforth. Undoubtedly, I’ll revisit more regularly, similar to I have nearly all the time, in the event you sustain this rise.

    Reply

Leave a Comment