Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है

इनपुट डिवाइस (Input Device) एक कंप्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट दोनों प्रकार के उपकरण लगे होते हैं जिस यंत्र के द्वारा डाटा इनपुट किया जाता है अर्थात जिन उपकरणों के माध्यम से आंकड़े अथवा शब्द या निर्देश मेमोरी में डाले जाते हैं इनपुट डिवाइस कहलाते हैं यदि आप के दिमाग में इस प्रकार के प्रश्न जैसे –इनपुट डिवाइस के 10 उदाहरण, 5 इनपुट डिवाइस के नाम, इनपुट डिवाइस के नाम, input device, what is input device, input device name, input device kya hai, define input device, input device of computer, which of the following is not an input device, mouse is an input device, keyboard is an input device, scanner input device, Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें 

Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है

Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है :-

इनपुट डिवाइस ऐसे यंत्र होते हैं जिनके द्वारा हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं और कंप्यूटर उनका प्रोग्राम के अनुरूप कार्य करता है जैसे –

  1. की-बोर्ड (Key-board)
  2. माउस (Mouse)
  3. ट्रैकबॉल (Track boll)
  4. जॉयस्टिक (Joystick)
  5. स्कैनर (Scanner)
  6. माइक्रोफोन (Microphone)
  7. वेब काम (Web Cam)
  8. बारकोड रीडर (Bar Code Reader)
  9. ओ सी आर (OCR-Optical character Reader)
  10. एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader)
  11. ओ एम आर (OMR- Optical Mark Reader)
  12. किमबाॅल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)
  13. स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System)
  14. लाइट पेन (Light Pen)
  15. टच स्क्रीन (Touch Screen)

की-बोर्ड (Key-board):-

की-बोर्ड किसी भी कंप्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस है (Keyboard Input Device) इसके प्रयोग से कंप्यूटर में टेक्स्ट तथा न्यूमैरिक डाटा निवेश कर सकते हैं की-बोर्ड में सारे अक्षर टाइपराइटर की तरह क्रम में होते हैं लेकिन इसमें टाइपराइटर से ज्यादा बटन होते हैं

  • इसमें कुछ फंक्शन बटन होते हैं जिनको बार-बार किए जाने वाले कार्यों के लिए पूर्व निर्धारित किया जा सकता है जैसे F1 बटन को सहायता हेल्प के लिए प्रोग्राम किया जाता है
  • की-बोर्ड को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए एक विशेष जगह पोर्ट बनी होती है लेकिन आजकल यूएसबी की-बोर्ड आते हैं जो कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगे होते हैं तथा वायरलेस की-बोर्ड भी आते हैं जिन्हें सिस्टम से जोड़ने की जरूरत नहीं होती है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है

की-बोर्ड में पांच प्रकार के की (Key) होते हैं :-

  1. अल्फाबेट की (alphabet Keys): की-बोर्ड में 26 अल्फाबेट की A से Z तक होते हैं जिनका उपयोग कर हम किसी भी शब्द या टेक्स्ट को लिख सकते हैं
  2. संख्यात्मक की (Numeric Keys): इन key का उपयोग नंबर या अंक टाइप करने के लिए होता है इन पर 0 से 9 तक संख्या अंकित रहते हैं साधारणतः की-बोर्ड के दाहिने तरफ अंक टाइप करने के लिए संख्यात्मक की-पैड होता है इनमें 0-9 तक दशमलव, जोड़, घटाव, गुणा, भाग के key होते हैं
  3. फंक्शन की (Function Keys): यह की-बोर्ड में सबसे ऊपर स्थित होते हैं इन बटन पर F1 – F12 अंकित होते हैं इनका उपयोग बार-बार किए जाने वाले कार्यों के लिए पहले से निश्चित रहता है जिनके उपयोग से समय की बचत होती है
  4. कर्सर कंट्रोल की (Cursor Control Keys):  इन key का उपयोग स्क्रीन पर कर्सर को कहीं भी ले जाने के लिए होता है यह चार भिन्न दिशाओं को इंगित करते हैं जिसे तीर के निशान से दर्शाया रहता है इसे ऐरो की कहा जाता है इसे दाया, बाया, ऊपर, नीचे ऐरो key कहते हैं
  5. (Special Purpose Key): 

माउस (Mouse) :-

माउस एक इनपुट डिवाइस है (Mouse Input Device) डगलस इंजेल्वरर्ट न्यू 1977 ईस्वी में इसका आविष्कार किया था इसमें लेफ्ट बटन, राईट बटन और बीच में एक स्क्रोल बटन होता है

  • माउस के उपयोग करने से हमें की-बोर्ड के किसी बटन को याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है बस माउस के Pointer को स्क्रीन पर किसी नियत स्थान पर क्लिक करना होता है इसे Pointing डिवाइस भी कहते हैं माउस दो बटन तीन बटन या ऑप्टिकल भी होते हैं
  • माउस के नीचे एक रबर बॉल होता है जो माउस को सतह पर हिलाने में मदद करता है बोल के घूमने से स्क्रीन पर माउस पॉइंटर के दिशा में परिवर्तन होता है माउस के नीचे रख स्लेट के आकार की वस्तु को माउस पद कहते हैं
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है

ट्रैकबॉल (Track boll) :-

  • यह माउस का एक ही एक विकल्प है
  • इसके ऊपर एक बाल होता है जिसे हाथ से घूमर पेंटर की दिशा में परिवर्तन किया जाता है
  • मुख्यतः इसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में कैड KAD तथा कैंप CAM में किया जाता है

जॉयस्टिक (Joystick):-

  • यह एक इनपुट डिवाइस (Input Device) है जिसका उपयोग वीडियो तथा कंप्यूटर गेम खेलने में होता है
  • इसकी भी कार्य प्रणाली ट्रैकबॉल की तरह होती है केवल बाल की जगह इसमें एक छड़ी लगी होती है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है
Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है

स्कैनर (Scanner):-

  • इसका उपयोग टेक्स्ट या चित्र को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने में होता है जिसे हम लोग स्क्रीन पर देख सकते हैं
  • इन स्कैन चित्रों का उपयोग भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है इन स्कैन चित्रों को मेमोरी या सीडी में सुरक्षित रखा या प्रक्रिया या एडिटिंग किया जा सकता है
  • यह भी इनपुट डिवाइस है (Scanner Input Device) यह फोटो कॉपी राइटर मशीन की तरह दिखता है
  • काउंटर पर बैठे सेल्स क्लर्क किसी वस्तु का टैग स्कैन कर सोर्स डाटा ऑटोमेशन का प्रयोग करता है

माइक्रोफोन (Microphone):-

  • Microphone Input Device : इस इनपुट डिवाइस का प्रयोग किसी भी आवाज को रिकॉर्ड करने में होता है

वेब काम (Web Cam):-

  • इसका प्रयोग इंटरनेट पर फोटो देखने तथा फोटो लेने के लिए होता है
  • इसका उपयोग कर इंटरनेट की सहायता से दूर बैठे आदमी का फोटो देख सकते हैं परंतु दूसरे व्यक्ति के पास भी वेबकैम उपलब्ध होना चाहिए
  • डिजिटल कैमरे की तरह होता है जिसे कंप्यूटर से जोड़कर इनपुट डिवाइस के रूप में उपयोग होता है

बारकोड रीडर (Bar Code Reader):-

  • बारकोड रीडर यह पॉइंट ऑफ सेल्स डाटा रिकॉर्डिंग है आजकल सुपरमार्केट में मूल्य का डाटा अपडेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है सुपर मार्केट में सामान के ऊपर जो सफेद और काली लाइन बनी होती है वह बारकोड होता है
  • जिसे बारकोड रीडर जो एक स्कैनिंग डिवाइस है, के द्वारा स्कैन कर डिजिटल रूप में कंप्यूटर में भेजा जाता है आजकल बारकोड रीडर का उपयोग सुपरमार्केट, पुस्तकालय, बैंक तथा पोस्ट-ऑफिस में भी किया जाता है

ओ सी आर (OCR-Optical character Reader):-

  • यह टाइप या हाथ से लिखे हुए डाटा को भी पढ़ सकता है यह स्कैनर या विशेष सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो प्रिंटेड डाटा या हस्त लिखे डाटा को ASCII में रूपांतरित कर देता है इसका उपयोग कागजी रिकॉर्ड को इलेक्ट्रिक फीलिंग तथा स्कैन चालान को स्प्रेडशीट में परिवर्तित करने में होता है

एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader):-

  • खास चुंबकीय स्याही से लिखे अक्षरों या डॉक्यूमेंट के द्वारा इसके द्वारा पढ़ा जाता है यह कंप्यूटर में संग्रह किया जाता है बैंकों में इस तकनीकी का व्यापक उपयोग होता है चुंबकीय स्याही और विशेष फ़ॉन्ट का संयोजन से प्रति घंटे हजारों चेक स्कैन किया जा सकता है जिससे समय की बचत तथा तीव्र गति से कार्य संपादित किया जा सकता है

ओ एम आर (OMR- Optical Mark Reader):-

  • यह एक इनपुट डिवाइस (Input Device) है जिसका प्रयोग फॉर्म या कार्ड पर विशिष्ट स्थान पर डालें गए चिन्हों को पढ़ने में होता है इससे उच्च तीव्रता वाले प्रकाशीय करने को डालकर  चिन्हों को पढ़ा जाता है इसका उपयोग लॉटरी टिकट ऑफिशियल फॉर्म तथा वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में होता है

किमबाॅल टैग रीडर (Kimball Tag Reader):-

  • किम बाल टैग एक छोटा सा कार्ड जिसमें छेद पंच रहते हैं जिस किसी दुकान में कपड़े में कार्ड लगा रहता है जिसे खरीदने के बाद निकाल दिया जाता है और कंप्यूटर केंद्र में प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाता है

स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System):-

  • स्पीच रिकग्निशन माइक्रोफोन यह टेलीफोन द्वारा बोले गए शब्दों के सेट को पड़कर धोनी में परिवर्तित करने की क्रिया है रिकॉग्नाइज शब्दों को कमान और नियंत्रण डेटा प्रविष्टि और दस्तावेज तैयार करने के लिए उपयोग किया जा सकता है
  • स्पीच रिकग्निशन सिस्टम बोले हुए शब्दों को मशीन के पढ़ने लायक इनपुट में बदल देता है इसका उपयोग वॉइस डायलॉग सरल डाटा पर बेस्ट स्पीच से टेक्स्ट प्रोसेसिंग तथा हवाई जहाज का कॉकपिट में होता है जो व्यक्ति कंप्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का उपयोग नहीं कर पाए वह स्पीच रिकग्निशन सिस्टम की सहायता से कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं

लाइट पेन (Light Pen):-

  • यह एक इनपुट डिवाइस (Input Device)है
  • इसका उपयोग डायरेक्ट स्क्रीन पर कुछ भी लिखने चित्र बनाने में होता है

टच स्क्रीन (Touch Screen):-

  • यह एक इनपुट डिवाइस (Input Device) है जब हम इस स्क्रीन को स्पर्श करते हैं तो यह पता लगा लेता है कि हमने इसे कहां स्पर्श किया है इसका उपयोग बैंकों में एटीएम तथा सार्वजनिक सूचना केन्द्रों में स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों का चयन करने के लिए किया जाता है इसका उपयोग संकेत सुनने के लिए होता है

यह भी पढ़े :-

  1. नेटवर्क क्या है
  2. 5G क्या है
  3. इंटरनेट क्या है
  4. ITI Course Details in Hindi
  5. विकिपीडिया लिंक 

1 thought on “Input Device Kya Hai: इनपुट डिवाइस क्या है”

Leave a Comment