NCB FULL FORM, एनसीबी क्या है,कैसे जॉइन करें पूरी जानकारी (हिंदी में)

ड्रग्स तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग, के लिए भारत की नोडल ड्रग्स, कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है एनसीबी के मुख्य अधिकारी आईपीएस या तो आईआरएस अधिकारी होते हैं NCB FULL FORM, एनसीबी क्या है,कैसे जॉइन करें (हिंदी में) प्राप्त करना चाहते है है तो निश्चिन्त रहे
वर्तमान में इसके महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ,आईपीएस अधिकारी हैं तथा उप महानिदेशक आर.एन श्रीनिवास आईआरएस अधिकारी हैं

#1. NCB full form (In Hindi) क्या है?,इसके कार्य क्या है? 

NCB full form – Narcotics Control Bureau (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) तथा NCB का फुल फार्म हिंदी मेंस्वापक नियंत्रण ब्यूरो है एनसीबी खुफिया जांच एजेंसी है जो कि भारत में ड्रग्स तस्कर से लड़ने और अवैध पदार्थों के उपयोग को रोकने का जिम्मा उठाती है और इस मामले में संदिग्ध पाए जाने पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट अपने तरीके से पूछताछ करती है

NCB FULL FORM, एनसीबी की पूरी जानकारी हिंदी में
NCB FULL FORM, एनसीबी की पूरी जानकारी हिंदी में

 

जिस प्रकार से हमारे देश में अपराध की जांच और इसकी वास्तविकता तक पहुंचने के लिए CBI और ED खुफिया जांच एजेंसी है ठीक उसी प्रकार से NCB की भूमिका अति महत्वपूर्ण है |

#2. एनसीबी की स्थापना :-

  1. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना 17 मार्च 1986 ईस्वी को किया गया था तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है
  2. क्षेत्रीय जोनल हेड क्वार्टर पूरे भारत में जैसे चेन्नई ,मुंबई ,कोलकाता ,इंदौर ,बेंगलुरु लखनऊ ,चंडीगढ़ ,जोधपुर ,जम्मू-कश्मीर ,पटना ,अहमदाबाद में स्थित है और या गृह मंत्रालय के अधीन रेगुलेट किया जाता है
  3. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक अधिनियम 1985 तथा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस अधिनियम 1988 दो अधिनियम के तहत नारकोटिक्स डिपार्टमेंट कार्य करता है
  4. इसका मुख्य उद्देश्य नारकोटिक ड्रग्स पर रोकथाम गैर कानूनी तरीके से या अवैध तस्करी को प्रतिबन्धित करना है

#3. एनसीबी कार्य कैसे करती है :-

एनसीबी राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है जो कि पूरे भारत में अपने तरीके से काम करती है जैसे :-

  • एनसीबी भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी भी करती है जहां से ज्यादातर ड्रग्स की तस्करी की संभावना होती है
  • यह भारत के प्रमुख एजेंसी जैसे कि कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज राज्यों के पुलिस सीबीआई केंद्रीय आर्थिक खुफिया एजेंसी और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ मिलकर सहभागिता के साथ कार्य करती है
  • कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जैसे इंटरपोल, यूनियनडीसीपी, आईएनसीबी, इत्यादि के साथ मिलकर ड्रग्स ,मादक पदार्थ, के तस्करी को रोकने का कार्य करती है
  • नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकना और उस को जड़ से समाप्त करना
  • संबंधित राज्य में ड्रग्स कानून परिवर्तन प्रयासों में सहयोग प्रदान करना
  • एनसीबी का कार राष्ट्रीय औषधि परिवर्तन सांख्यिकी को तैयार करने का कार्य करती है
  • एनसीबी सबसे महत्वपूर्ण कार्य किसी खुफिया जानकारी को इकट्ठा करके उसको मीडिया के सामने प्रस्तुत करना ताकि अपराधी ऐसे कार्यों से बचें

#4. NCB कैसे ज्वाइन करें :-

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के दो प्रमुख मार्ग हैं पहला अधिकारियों की सीधी भर्ती तथा इसके अलावा दूसरा भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा या अर्धसैनिक बलों से अधिकारी पद भार संभालते हैं

  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर
  • इंटेलिजेंस ऑफीसर
  • सर्विलांस असिस्टेंट
  • ऑपरेटर टेलीकम्युनिकेशन
  • अधीक्षक
  • डिप्टी डायरेक्टर
  • जोनल डायरेक्टर आदि पदों पर भर्ती होती है  
NCB FULL FORM, एनसीबी की पूरी जानकारी हिंदी में
NCB FULL FORM, एनसीबी की पूरी जानकारी हिंदी में

 

अलग-अलग पद पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं एवं आयु सीमा मानक निर्धारित किया क्या जाता है नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में नियमित भर्तियां नहीं होती हैं इसलिए आपको ऐसी सूचनाएं नेट पर शायद ही अवेलेबल हो, इसलिए आप नारकोटिक डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

Official website :- click now

FEQ :-

Q.1 NCB का मुख्यालयकहा है?

Ans- नई दिल्ली में है

Q.2 वर्तमान में NCB प्रमुख कौन है?

Ans- सत्य नारायण प्रधान

Q.3 NCB की स्थापना कब हुईथी?

Ans-17 मार्च 1986 ईस्वी

Q.4 NCB का फुल फॉर्म?

Ans-Narcotics Control Bureau (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)


 

3 thoughts on “NCB FULL FORM, एनसीबी क्या है,कैसे जॉइन करें पूरी जानकारी (हिंदी में)”

  1. The breadth of knowledge compiled on this website is astounding. Every article is a well-crafted masterpiece brimming with insights. I’m grateful to have discovered such a rich educational resource. You’ve gained a lifelong fan!

    Reply
  2. Thank you for your response! I’m grateful for your willingness to engage in discussions. If there’s anything specific you’d like to explore or if you have any questions, please feel free to share them. Whether it’s about emerging trends in technology, recent breakthroughs in science, intriguing literary analyses, or any other topic, I’m here to assist you. Just let me know how I can be of help, and I’ll do my best to provide valuable insights and information!

    Reply
  3. The breadth of knowledge compiled on this website is astounding. Every article is a well-crafted masterpiece brimming with insights. I’m grateful to have discovered such a rich educational resource. You’ve gained a lifelong fan!

    Reply

Leave a Comment