Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस ऐसे उपकरण है जो प्रक्रिया के उपरांत रिजल्ट देते हैं या प्रदर्शित करते हैं आउटपुट डिवाइसो के माध्यम से  कंप्यूटर द्वारा आउटपुट प्राप्त करते है अर्थात जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं 

आउटपुट डिवाइस (Output Device Name) :-

  1. मॉनिटर (Monitor)
  2. प्रिंटर (Printers)
  3. स्पीकर (Speaker)
  4. प्लॉटर (Platter)
  5. स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

मॉनिटर (Monitor) :-

यह एक आउटपुट डिवाइस (Monitor output device) है, जो चित्र आप प्रक्रिया इनपुट के रिजल्ट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है

  • यह कंप्यूटर तथा यूजर के बीच संबंध स्थापित करता है
  • मॉनिटर की गुणवत्ता की पहचान डॉट पिच, रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट से किया जाता है
  • कंप्यूटर की समस्याएं देखने के लिए इस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है
  • इसे वीडियो वर्चुअल डिस्प्ले यूनिट (VDO- Visual Display Unit )  भी कहते हैं
  • इसके डिस्प्ले आकार को डायगोनली मापा जाता है
  • मॉनिटर का रिजोल्युशन जितना अधिक हो पिक्सल उतने ही अधिक होंगे जैसे प्रचलन में आ रहा है टी.एफ.टी
Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है
मॉनिटर (Monitor)

 

 

 

 

प्रिंटर (Printer) :-

प्रिंटर एक मुख्य आउटपुट डिवाइस (printer output device) है जिसके द्वारा सॉफ्ट कॉपी का प्रिंटेड कॉपी या हार्ड कॉपी कागज पर प्राप्त होता है इसका उपयोग अस्थाई दस्तावेज परमानेंट डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए होता है जैसे :-

  • कैरेक्टर प्रिंटर
  • लाइन प्रिंटर
  • पेज प्रिंटर
Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है
प्रिंटर (Printer)

 

 

 

 

स्पीकर (Speaker) :-

  • यह भी एक आउटपुट डिवाइस है जो अक्सर मनोरंजन के लिए उपयोग में आता है
  • यह ध्वनि के रूप में आउटपुट देता है इसके लिए सीपीयू में साउंड कार्ड का होना आवश्यक है
  • इसका उपयोग प्रायः संगीत या किसी तरह की ध्वनि सुनने में होता है
Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है
स्पीकर (Speaker)

 

 

 

 

प्लॉटर (Plotter):-

  • यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग ग्राफ प्राप्त करने के लिए होता है
  • मुख्यतः इसका उपयोग इंजीनियर, चिकित्सक, वास्तुविद, सिटी प्लानर आदि करते हैं
  • यह ग्राफ तथा रेखाचित्र जैसे- आउटपुट प्रदान करता है

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector):-

  • यह एक हार्डवेयर डिवाइस है जो बड़े सतह या पर्दे पर चित्र को दर्शाता है
  • सामान्तः इसका उपयोग प्रस्तुतियां और बैठकों, प्रेजेंटेशन एंड मीटिंग में किया जाता है
  • जो एक बड़ी छवि के रूप में दिखाया जाता है जिसे बड़े हाल में बैठे हर कोई देख सके

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

 

 

 

 

 

इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस के अलावा कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जो इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस दोनों होते हैं

मॉडेम (Modem) :-

  • यह डाटा प्राप्त तथा प्रेषित करता है

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

 

 

 

टच स्क्रीन (Touch Screen):-

  • यह आउटपुट डिवाइस की तरह स्क्रीन पर इमेज आउटपुट दिखता है तथा इनपुट डिवाइस की तरह स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट के साथ इंटरेक्ट करने की अनुमति देता है

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

 

 

 

हेडसेट (Head Set):-

  • इनमें स्पीकर और माइक्रोफोन दोनों होते हैं
  • स्पीकर आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन इनपुट डिवाइस की तरह कार्य करता है

Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है

 

 

 

 

फैक्स(Fax):-

  • इनमें डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए स्कैनर और डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए प्रिंटर दोनों ही होते हैं
  • इनके अलावा एक स्थान से दूसरे स्थान पर फॉक्स भेजने के लिए टेलीफोन लाइन मॉडेम तथा कंप्यूटर की आवश्यकता होती है
  1. इनपुट डिवाइस (Input Device) क्या है 
  2. नेटवर्क क्या है
  3. 5G क्या है
  4. इंटरनेट क्या है
  5. ITI Course Details in Hindi
  6. अतिरिक्लिंत लिंक 

FAQ :-

प्रश्न:- ओसीआर का फुल फॉर्म क्या होता है

Ans-ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Optical Character Recognition)

प्रश्न:- एलसीडी का फुल फॉर्म क्या होता है

Ans-लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)

 

1 thought on “Output Device Kya Hai: आउटपुट डिवाइस क्या है”

  1. It seems like you’re repeating a set of comments that you might have come across on various websites or social media platforms. These comments typically include praise for the content, requests for improvement, and expressions of gratitude. Is there anything specific you’d like to discuss or inquire about regarding these comments? Feel free to let me know how I can assist you further!

    Reply

Leave a Comment